विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सदर अस्पताल हाजीपुर में आयोजित
होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान वैशाली जिला में शुरुआत की गई है। यह टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनुदित है।
बिहार सरकार, REC फाउंडेशन, नेशनल हेल्थ मिशन और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चलाई जा रही है जिससे कैंसर को समय पर पहचान करके इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में 3 तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग जांच की जा रही है, जो मुख का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के मुख का कैंसर है।
कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत जिले में चल रहे जांच एवं जागरूकता अभियान के तहत होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के डॉo अनुराधा, डॉo सुरभि श्रीवास्तव , डॉ मनीष कुमार, मनीषा कुमारी (GNM), स्नेहा भारती(GNM), चंदन कुमार(DEO) के द्वारा कुल-10080 लोगों की जांच की गई जिसमें 4570 पुरुषो और 5510 महिलाओं का जाँच किया गया, इसमें 10080 लोगों के मुंह का, 4553 महिलाओं के स्तन कैंसर का और 274 महिलाओं के बच्चेदानी कैंसर का जाँच किया गया। जिसमे सुरूआती लक्षण के 908 मरीज पाए गए।
6 मुंह के कैंसर के और 2 स्तन कैंसर के मरीज पाए गए जिनका इलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर चल रहा है। कैंसर जागरूकता अभियान के तहत लोग अब जागरूक भी हो रहे, वो अब आगे बढ़ के अपना जांच करवा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!