मलियाबाग में जीविका की हुई बैठक। चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास) // मलियाबाग के स्थित संकल्प जीविका महिला विकास स्वालंबन सहकारी लिमिटेड के कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड जीविका प्रबंधक कुमार प्रभात रंजन के नेतृत्व में ताड़ी उत्पादन करने वाले को सर्वे को लेकर विशेष बैठक किया गया।आगे जानकारी देते हुए बीपीएम ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ताड़ी उत्पादन सर्वेक्षण से संभावित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें जीविका दीदी, प्रखंड के सभी चौकीदार ,विकास मित्र एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।इस दौरान संरक्षण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया।आगे बताया कि सतत जीविकोपार्जन के तहत ताड़ी उत्पादन करने वाले परिवारों के सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसका रिपोर्ट आगामी 15 फरवरी तक जमा करना है,सर्वेक्षण कार्य में जीविका दीदी ,विकास मित्र ,चौकीदार एवं अन्य लोगों को लगाया गया है।इनके संरक्षण के पश्चात इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा के बाद इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।ताड़ी उत्पादन कर परिवार का जीवन भर करने वाले परिवारों को प्रशिक्षित करना है। इन परिवार को बी पी एल से ऊपर उठाया जाएगा ।सर्वेक्षण में अपने जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवारों जो इसी पर निर्भर करते उनके प्रशिक्षण के बाद रोजगार एवं अन्य व्यवस्था किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!