मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली
विभूतिपुर से छोटन कुमार की रिपोर्ट// थाना क्षेत्र के खोकसाहा स्थित अमन पेट्रोल पम्प के सामने कमांडो भर्ती ट्रेंनिग सेंटर में ट्रेंनिग ले रहे बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर वृंदावन गाँव के मनोज सिंह के पुत्र परीक्षित कुमार को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बूढ़ी गंडक नदी नरहन स्थित बाँध पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने युवक के पेट और जाँघ में गोली मारकर घायल कर अपराधी भागने लगा जिसमें दो अपराधियों को स्थानीय लोगों के द्वारा खदेरकर पकड़ा गया। पुलिस की तत्परता से पकड़ाये गए अपराधी की जान बची। घायल कमांडो ट्रेनिगं सेंटर के लड़के का ईलाज हेतु विभूतिपुर सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परन्तु ट्रेनिगं सेंटर के प्रबंधक ने बेगूसराय के निजी क्लिनिक में ईलाज हेतु ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही घायल युवक की मौत हो गयी। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस घटना के संबंध में पकड़ाये गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!