Breaking News

फिर से लेने जन्म को,भारत-भू करे प्रतीक्षा,बगैर आपके अधूरी धरती और कला की शिक्षा




विभूतिपुर से छोटन कुमार कि रिपोर्ट// समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली पंचायत में जय मां सरस्वती साहित्य मंच के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन सुरौली में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ साहित्यकार चांद मुसाफ़िर जी ने किया।संचालन राजा राम महतो ने किया।कार्यक्रम का संयोजन कुमार मिश्र ने किया।इसमें स्वर कोकिला लता मंधधगेशकर जी के निधन पर उपस्थित सभी कवियों, पत्रकारों एवं ग्रामीण श्रोताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की एवं दो मिनट मौन रखकर उनके तैल्य चित्र पर पुष्प समर्पित किया।आयोजक, नव पूजा मंडली सुरौली, के प्रधान सदस्य प्रियेशोक कुमार "ललन" ने सभी कवियों को चादर एवं डायरी कलम से सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विनोद कुमार मिश्र ने किया। मनोरंजन प्रसाद मिश्र ने अपनी काव्य रचना समाज और देश के नायक हैं पत्रकार सुनायी वहीं विनय भूषण ने भक्त और अंधभक्त में अंतर बहुत  है कहा तो श्रोताओं ने तालियों से अपनी सहमति दी।, मिन्टु कुमार झा ने,  कैसा यह गणतंत्र वहीं प्रभ नारायण झा ने बहुत अंतर है कल और आज में सुनकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।  चांद मुसाफ़िर ने जिंदगी सिर्फ वह नहीं जो हंसकर जी रहे हैं और राजा राम महतो ने,लता वह नाम जो जीवन को उच्च आदर्श दे, काव्य रचना सुनायी तो श्रोता भावनाओं के सागर में गोते लगाते दिखे।अनिल कुमार झा, रमाकांत राय रमा, प्रो राम कृष्ण, सुमन कुमार मिश्र, शशि भूषण चौधरी, राजा राजेश्वर, ने अपनी काव्य रचनाओं को सुनाया,और वही ग्रामीण श्रोता मदन कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, सचिदानंद लाल अभिनंदन कुमार, आदर्श कुमार भोलू मिश्र, शिवम्, अनिकेत अंश,सौरभ ने कार्यक्रम की सराहना की।



कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!