Breaking News

ब्रह्मदेव स्थान गंडा में वार्षिकोत्सव पुजा संपन्न


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडा गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मदेव स्थान में सोमवार को वार्षिकोत्सव पुजा पुरे धुमधाम के साथ शुभारंभ किया गया । इस पुजा को लेकर दुर दराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना करते हुए अपना माथा टेंककर मिन्नतें मांगी । साथ ही पुर्व में मांगी गई मिन्नतें पुरी होने वाले सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने यथा शक्ति माता को प्रसाद के रूप में फुल , बिल्वपत्र , अच्छत , मिसरी , धुप एवं सुपारी आदि चढ़ाकर तथा ध्वजा रोहन किया । साथ ही मिन्नतें पुरी होने वाले श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में चढ़ाने लाये बकरे का संकल्प कराया । संकल्पित सभी बकरे की बलि मंगलवार को चढ़ाई जाएगी ।  मंदिर के मुख्य पुजारी सह कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ यादव ने बताया कि बाबा ब्रह्मदेव की महिमा अपरम्पार है , जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मिन्नतें मांगती है बाबा ब्रह्मदेव उनकी मनोकामना अवश्य ही पुरी करती हैं । पुजा में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया । कमेटी सदस्यों में आशीष कुमार , निवास यादव , केलास यादव , रवि कुमार यादव , सकिंदर यादव , राजकुमार यादव , रंजीत यादव , राजदेव यादव , बिजय कुमार यादव , पवन कुमार , चन्दन कुमार , संजीत कुमार , संदीप कुमार , दिलीप कुमार , बिक्की कुमार तथा सुधीर कुमार सहित कुल 110 सद्स्यों ने मंदिर परिसर व मंदिर के चारों ओर लगे मैले का निगरानी करते रहे । साथ ही पुजा को लेकर सोनो चरका पत्थर मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही । कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस पुजा का महत्व इतना अधिक हे कि लोग जहां अपनी मुरादें पूरी होने के बाद ढोल बाजे ओर नगाड़ों के साथ लंबी दूरी तक दंडवत प्रणाम करते हुए माता की मंदिर तक पहुंचते हैं । ज्ञात हो कि माता का दर्शन करने आये श्रधालुओं से भरी दोपहिया ओर चार पहिया वाहनों की कतार मंदिर परिसर के दोनों ओर लंबी दूरी तक लगी रही , जिस कारण श्रधालु दो किलोमीटर दूर से ही पैदल चलते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर माता का दर्शन किया । 

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!