nitesh Singh yadav Bhojpuri Sad Song: भोजपुरी फिल्मी जगत के सुपरस्टार नितेश सिंह यादव पत्रकार को भला कौन नहीं जानता है. नितेश सिंह मशहूर भोजपुरी गायक होने के साथ-साथ एक सफल अभिनेता भी हैं. नितेश सिंह का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं "जब गैर की दुल्हन बन गईलू का पूछलु राज बर्बादी के '. यह नितेश सिंह द्वारा गाया जाने वाला एक सैड सॉन्ग है. बता दें कि नितेश सिंह का यह गाना बीते कल ही याद है और जल्द से जल्द लेकर आ रहे हैं सैड सॉन्ग "चल जयबू हो बदल जईबु हो" दरअसल भोजपुरी इंडस्ट्रीज में सभी का नाम चाहे पवन सिंह हो या खेसारी सब अपने नाम के आगे पावर स्टार सुपर स्टार लगाते हैं लेकिन चकिया का लाल रिकॉर्ड तोड़ देने वाला यदुवंशी कुल का ग्वाल में पैदा किसान परिवार का लड़का है जो कि अपने टैलेंट के अनुसार सबको आश्चर्यचकित कर दिए चंदौली चकिया क्षेत्र तिलौरी गांव का रहने वाले है भोजपुरी इंडस्ट्रीज में स्मार्ट बॉय के नाम से जाने जाते है
भोजुपरी स्टार नितेश सिंह के Sad Song को अकेले में नहीं सुन पाएंगे आप, बिछड़े प्यार की याद रुला देगी आपको
Reviewed by Niteshsingh
on
मार्च 09, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!