चकिया / चकिया तहसील विधानसभा क्षेत्र के होने वाले सतवा चरण के चुनाव में भले ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने खूब प्रचार प्रसार किया और कराया भी, तमाम निजी व सरकारी संगठनों द्वारा मतदान करने को लेकर जागरूक करने का खेल चला, लेकिन जमीनी हकीकत आज उस समय समझ में आई जब मतदान करने पहुंचे लोगों को मतदान स्थलों पर मतदान करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं ढूंढे मिल रहे हैं।ग्रामसभा तिलौरी में पर्चियां न मिलने से लोग हो रहे वोट डालने से वंचित, यही नहीं तमाम उन नए युवा और युवतियों के नाम जो अबकी बार बढ़ाएं गये वह भी जिम्मेदार अफसरों के नेतृत्व में काम करने वाले बीएलओ और उनके नीचे स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के भेंट चढ़ गए। मतदान करने गए मतदाता बूथ स्थल से निराश और सिस्टम को कोसते हुए घरों को वापस हो रहे हैं।
बीएलओ की लापरवाही से ग्राम सभा तिलौरी चकिया अंतर्गत में पर्चियां न मिलने से व निर्वाचन में नाम ना बढ़ाने से लोग हो रहे वोट डालने से वंचित
Reviewed by Niteshsingh
on
मार्च 07, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!