Breaking News

स्कूलों को दी गई आरओ व नैपकिन डिस्पोजल मशीनें

  • कोटवा मुजफ्फरपुर  टोलवे लिमिटेड एवं क्यूब रूट फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया आयोजन


चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

चकिया । कोटवा-मुजफ्फरपुर टोलवे एवं क्यूब फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय बलदेव अयोध्या अतीम प्रवेशिका+2 विद्यालय में सर्वांगीण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे बलदेव अयोध्या अतीम प्रवेशिका+2 विद्यालय,बालिका हाई स्कूल चकिया ,बालिका +2 विद्यालय मेहसी, तिरहुत हाई स्कूल मेहसी,श्री महावीर + 2 हाई स्कूल सहित दस स्कूलों मे आरओ व नैपकिन डिस्पोजल मशीन उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा श्री महावीर व श्योधर अनूठा हाई स्कूल कोटवा में 14-14 सीलिंग फैन संपन्न कराया गया ।मौके पर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर क्यूब रूट फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट श शिवाशीष शाहू एवं कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे लिमिट के प्रोजेक्ट हेड  संजय राय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद टोल प्रबंधक शशी भूषण द्विवेदी,ट्रैफिक प्रबंधक अभिषेक कुमार,मेंटिनेंस प्रबंधक श्री वरुण मिश्रा एवं इंसीडेंट मैनेजर इंगलेश शर्मा,आई टी मैनेजर सुमन कुमार  एवं सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!