Breaking News

मोतिहारी में नाव पलटने से पांच डूबे, गंडक नदी में फोटो लेने के दौरान हुआ हादसा, दो को निकाला गया, तीन की तलाश जारी


पुर्वी चम्पारण जिला ब्यूरो राजा कुमार साह की रिपोर्ट

मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ। नाव पर सवार एक साथ पांच लोग डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से दो व्यक्ति को उसी समय नदी से निकाल लिया गया। जबकि तीन अभी भी लापता हैं। घटना केसरिया थाना के कढान की है।

कैसे हुआ हादसा


पांच लड़के नाव पर सवार हो कर नदी पार कर रहे थे। इसी बीच अचानक से नाव पलट गया। सभी नदी में डूबने लगे। नदी किनारे मौजूद कुछ लोगों ने 16 वर्षीय प्रभात और 15 वर्षीय आलोक को किसी तरह से डूबने से बचा लिया। जबकि तीन का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय मिथलेश कुमार, 14 वर्षीय कृष्णा कुमार और 15 वर्षीय आदित्य कुमार अभी भी लापता हैं। आदित्य होली का छूटी मनाने कढ़ान आया था। वह अपने अन्य साथियों के साथ नदी में फोटो लेने गया था, इसी दौरान नाव पलट गई।

  • एनडीआरएफ टीम का कर रहे है इंतजार

नाव हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची। इस दौरान डूबे हुए तीन लड़कों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। वहां मौजूद प्रशासन और स्थानीय लोग अब भी उनका इंतजार कर रहे हैं।​​​

क्या कहते है सीओ

केसरिया सीओ ने बेतिया एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है, टीम बेतिया से चल चुकी है, स्थानीय गोता खोर से तीनों लापता किशोरों की तलाशी कराई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!