ढे़कहाँ में पहली बार मनाई गई सावित्री बाई फूले का पुण्यतिथि
- ढेकहां में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गई।
ख्वाब फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं युवा समाजसेवी आनंद कुमार के नेतृत्व में ढेकहां के सुदूर गांव चैनपुर में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गई ।इस मौके पर अंबेडकर जन कल्याण संस्थान के सचिव आजाद सर और अध्यक्ष विजय सर तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने क्रांतिकारी वक्तव्य से बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष बल देने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया।
जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर समर्थन और सराहना की। वक्ताओं ने सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्गो पर चलने हेतु समाज के लोगों को आगे आने के लिए आह्वान किया। आजाद सर ने बताया कि अंबेडकर जन कल्याण संस्थान समाज के वंचित व पिछड़ों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अग्रसर है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया इस तरह के आयोजन से समाज मे जागृति आती है। मौके पर अदालत प्र० (पुर्वशिक्षक), नगीना प्रसाद, अशर्फी प्रसाद, संदीप कुमार, मुनीम कुमार, करण कुमार व अन्य ने अपने गौरवमई उपस्थिति से इस आयोजन को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!