घर का ताला तोड दस हजार नगद सहित पांच लाख की चोरी
- चकिया थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर काॅलोनी की घटना
- गृहस्वामी होली पर्व को लेकर गये थे गांव
चकिया पूर्वी चंपारण से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
चकिया । चकिया थाना क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या दस मे स्थित प्रोफेसर काॅलोनी मे चोरो ने घर का ताला तोडकर दस हजार नगद सहित पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के बारे मे गृहस्वामी प्रियदर्शी राजीव रंजन पिता नवल किशोर शरण ने बताया कि होली पर्व को लेकर वो अपने परिवार के साथ बीते 17 मार्च को गांव चले गये थे। वहीं 20 मार्च को लौटने पर घर के सभी सामान बिखरे पडे थे और चोरों ने आलमारी और पेटी का ताला तोडकर उसमे रखे दस हजार नगद सहित करीब पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली। गृहस्वामी राजीव रंजन ने बताया की चोरों ने गले का हार, बाली, चेन, अंगूठी, हथसीकड, पायल टीका सहित बिछिया चोरी कर ली। मामले को लेकर गृहस्वामी ने चकिया थाने मे आवेदन दिया है।इधर चकिया इंस्पेक्टर सहथानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!