Breaking News

महंगाई का असर होने लगा हरी सब्जियों पर


यूपी हापुड़ से विशू अग्रवाल की रिपोर्ट

 महंगाई तो जनता की परेशानी का सबब बनी हुई थी लेकिन अब सब्जियों के दाम लगातार आसमान को छू रहे हैं। जिससे गरीब हो या मध्यम वर्गीय सब्जियों से दूर होता जा रहा है। जिस कारण तेजी से सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाओं की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है खुले बाजार में हरी मिर्च का भाव 120 रूपये किलो, नीबू के रेट 100 रूपये, करेले का रेट 100रूपये, भिंडी 100 रूपये किलो तथा शिमला मिर्च 80 प्रति किलो के दाम पर बिक रही है। प्याज के दाम भी 40 रूपये किलो है, टमाटर भी 30 रूपये किलो से 40 रूपये किलो तक बेचा जा रहा है। सब्जी विक्रेता भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि 1 सप्ताह में सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। हरी मिर्च, करेला व भिंडी अहमदाबाद से आ रही है। वहीं खादर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण जलभराव की वजह से लौकी, तुरई और टमाटर सहित अन्य सब्जियों की फसलें बर्बाद हो चुकी है। इसी प्रकार यहां भारी मात्रा में पैदा होने वाली हरी पत्ता गोभी का भी रेट 40 रूपये से 50 रूपये किलो चल रहा है। महिला रेनू, कविता व एकता आदि ने बताया कि महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। कई बार सब्जी की जगह चटनी से रोटी खानी पड़ती है। छोटे बच्चे सब्जी की जिद कर रोते भी हैं। जिससे घर में पुरुषों से अनावश्यक झगड़ा हो जाता है। इसके अलावा यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण रिफाइन्ड , डालडा व दालो के भाव में भी बाजार में दो से पांच रूपये किलो की तेजी चल रही है। जिसका असर भी घरेलू बजट पर पडा है। साथ ही मार्च महीने में दूध के भाव भी पांच रूपये किलो बढने से परेशानी नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!