Breaking News

चोरों का आतंक, एक सप्ताह में लगातार चौथे दिन भी चोरों द्वारा किया गया चोरी का प्रयास


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
 

  • चरका पत्थर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बरकरार , एक सप्ताह में चौथे दिन चोरों ने मचाया तांडव 

गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चरका पत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत भैलुआ गांव निवासी दीवाकर सिंह के घर चोरों ने आतंक मचाने का प्रयास किया , लेकिन गृह स्वामियों के जगने के कारण चोरों ने भागने में ही अपना भलाई समझा । दीवाकर सिंह ने बताया कि बिति गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर गया और सो रहे लोगों के सभी कमरे को बाहर से कुंडली चढ़ाकर बंद कर दिया ओर अन्य कमरों में रखा सामानों को चोरी करने का प्रयास किया , लेकिन खटखटाने की आवाज सुनकर उठ गया और दरवाजा खोलना चाहा लेकिन बाहर से बंद रहने के कारण घर से बाहर नहीं निकल पाए । इसके बाद आवाज देकर आसपास के ग्रामीणों को जगाया , जिस पर ग्रामीणों की आवाज सुनकर सभी चोरों ने थोड़ा बहुत जो हाथ लगा उसे लेकर भाग निकला । श्री सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा कमरे के बाहर लगाये गये छिटकनी को ग्रामीणों के द्वारा खोला गया इसके बाद हम सभी परिजन घर से बाहर निकल पाए । इस संबंध में परिजनों द्वारा एक लिखित आवेदन चरका पत्थर थाना की पुलिस को देते हुए चोरों के आतंक से रक्षा करने की गुहार लगाई गई है । ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह के दौरान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी , इसी पंचायत के बोझायत एवं निमाटांड गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी , महेश्वरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर चोक पर एक ही रात मिठाई दुकान एवं गुमटी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया है कि गुरुवार की रात महेश्वरी पंचायत अंतर्गत भैलुआ गांव निवासी दीवाकर सिंह के घर भी चोरों ने धावा बोल दिया लेकिन गणीमत रही कि गृह स्वामियों के जगने के कारण चोरों ने हाथ की सफाई करने में असफल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!