सशस्त्र सीमा बलों ने छात्र छात्राओं को कलम कीताब आदि देकर किया प्रोत्साहित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के द्वारा शुक्रवार को मां शारदा पब्लिक स्कूल चरका पत्थर के बच्चों को प्रोत्साहन राशि , कलम , कीताब , डीक्सनरी एवं पेंसिल आदि का वितरण किया गया है । कंपनी कमांडर आशीष वैश्नव ने बताया कि कमांडेंट श्री विनय कुमार के निर्देशन में पिछले कई माह पूर्व से नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है , साथ ही विजेता एवं उप विजेता बने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से नक्सल प्रभावित इलाकों में बसने वाले गरीब तबके के लोगों के बीच जाकर शिविक एक्सन प्रोग्राम लगाकर वस्त्र , कंबल , मच्छरदानी , रेडियो , सोलर लाइट , तथा बर्तन आदि का वितरण का कार्य लगातार जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!