जमुई एएनएम, जीएनएम तथा वेरीफायर कर्मियों ने किया घंटों प्रदर्शन
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज रेफरल अस्पताल झाझा के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जमुई जिला संयोजक सूरज बर्णवाल के अगुवाई में एएनएम जेएनएम तथा वेरिफ़ायर कर्मियों ने घंटो धरना प्रदर्शन किया तथा नारा बुलंद किया।
आक्रोशित युवा एवं महिलाओं ने भ्रष्ट सिविल सर्जन एक काम करो चूड़ी पहन कर डांस करो, अस्पताल प्रशासन होश में आओ, अस्पताल प्रशासन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी दोहरी नीति बंद करो आदि नारे बुलंद किए।
मौके पर उपस्थित वेरिफ़ायर कर्मी शिवनंदन कुमार सुनील कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार पंडित अंकित कुमार आदि बताते ही कि तकरीबन 100 दिनों से लगातार गांव गांव घूमकर हम लोग मेहनत कर रहे हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग हम लोगों को हमारा मेहनताना देने से भी आनाकानी कर रहा है।
मौके पर पहुंचे अभाविप जमुई के जिला संयोजक सूरज कुमार वर्णवाल ने सदर अस्पताल के डीपीएम सुधांशु लाल जी से बात कर लोगों को आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह के अंदर पेमेंट आने की संभावना है तथा दूसरे सप्ताह में सभी प्रकार के कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा फिर भी आंदोलन जारी रहा, अंततोगत्वा रेफरल अस्पताल झाझा के मैनेजर गजेंद्र कुमार प्रदर्शन कर रहे लोगों के समक्ष जमीन पर बैठे तथा 15 दिनों के अंदर लोगों को भुगतान करने के आश्वासन के पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।
मौके पर राखी कुमारी,सुमन कुमारी,लूसी कुमारी, कुशवाहा सोनी,रेखा रानी, सुजंती,प्रतिभा,रंजना, अरुण कुमार,ललन कुमार,विशाल कुमार, अवनीश, विकास कुमार,कृष्णा कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में एएनएम जीएनएम तथा वेरीफायर कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!