Breaking News

निश्चरता को दूर करने की पहल संस्था द्वारा जारी


जमुई से सदानन्द कुमार की रिपोर्ट

जमुई: संस्था की ओर से निश्चरता को समाप्त करने के लिए नि स्वभाव से आनंदआई शिक्षा केंद्र की शुरुआत लोक कल्याण समिति के सोंजय से विभिन्न क्षेत्रों में शुरुआत की गई है ।जिसमें संघ सभी शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा वैज्ञानिक तरीके से पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है ।शुरुआत में मोरा पंचायत में एवं अलखपूरा टोला में तीन केंद्रों की शुरुआत तथा रतनपुर ,कोलुआ ,गम्हरिया ,सेवा ,आदि का गांव में संशोधित ब्रांच बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी पाठ सामग्री एवं पोशाक भी संस्था के द्वारा दी जाने का प्रावधान है ।शिक्षा केंद्र उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता श्री. पी. पी एवं मुख्य अतिथि दलित सुरक्षा समिति के प्रदेश सलाहकार दिल्ली क्राइम ब्रांच के भ्रष्ट विरोधी मोर्चा के कृष्णा नंदन भारती उपस्थित हुए ।इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रमुख सतेंद्र सिंह खैरा, भरत यादव ,अखिलेश्वर पांडे, मुकेश चंद्र मुकेश ,रानी किरण, दिव्या किरण ,आशा देवी ,ममता देवी ,कल्पना कुमारी, खुर्शीद अंसारी ,इंद्रदेव कुमार, सुखदेव यादव,संजय यादव, सरयुग मांझी,आदि सदस्यों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!