अवार्ड से सम्मानित हुए एलआईसी एडवाइजर बीनय कुमार यादव
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
होली पर्व के शुभ अवसर पर चरका पत्थर गांव निवासी एल आईसी एडभाइजर श्री बिनय कुमार यादव अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं । एल आईसी ब्रांच मैनेजर श्री कुंदन किशोर , डेबलोप्मेंट ऑफिसर श्री अभिजीत कुमार एवं सैल्स डिपार्टमेंट पदाधिकारी श्री शसांत मॉलिक जमुई ने श्री बिनय कुमार यादव की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर उन्हें संयुक्त रूप से सम्मान पुर्वक अवार्ड देकर शुभकामना दी हैं । ब्रांच मैनेजर श्री कुंदन किशोर ने बधाई देते हुए कहा है कि एल आईसी छेत्र में आपका कार्य काफी सराहनीय है जिस कारण आपको अवार्ड से नवाजा गया है । उन्होंने कहा कि आप इसी प्रकार मन लगाकर काम करते रहें ताकि इससे भी बड़ा अवार्ड प्राप्त कर अपना नाम रौशन करें । इधर श्री यादव ने कहा कि में बहुत ही कम समय में अवार्ड से नवाजा गया हुं , इसके लिए में एल आई सी से जुड़े सभी खाता धारकों का आभार व्यक्त करता हूं । अवार्ड से नवाजे गए श्री यादव ने इसके लिए अपने ग्राहकों को बधाई देते हुए कहा कि जमुई जिले के लोगों ने मुझपर जो भरोसा किया है उस भरोसे को में ओर आगे ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे । उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9955944083 जारी करते हुए जिले वासियों से अपिल करते हुए कहा कि एल आईसी से जुड़े संबंधित किसी भी प्रकार के होने वाली कठिनाईयों से निजात पाने के लिए एक बार संपर्क अवश्य करें । इधर थम्हन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव , लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव , नैयाडिह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव , बलथर पंचायत के मुखिया बिशुनदेव यादव के अलावा ब्रांच पदाधिकारी रंजीत कुमार , अंकित कुमार तथा अमित कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोगों के द्वारा अवार्ड से सम्मानित किए गए बिनय कुमार यादव को बधाई ओर शुभकामनाएं दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!