होली खेलने के दौरान मारपीट में जख्मी के द्वारा पुलिस को आवेदन दे किया गया कार्रवाई की मांग
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
होली खेलने के दौरान कुल्हाड़ी से प्रहार करने व इंट पत्थर फैंककर मारते हुए बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाते हुए बिजैया गांव निवासी आनंदी बरनवाल का पुत्र चिंटू बरनवाल के द्वारा चरका पत्थर थाना में एक लिखित शिकायती आवेदन दिया गया है । आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की संध्या समय में होली खेलने निकला था , तभी अचानक तिलक यादव का पुत्र प्रमोद यादव , स्व: डेगन यादव का पुत्र तिलक यादव , प्रमोद यादव का पुत्र रुपेश यादव एवं राकेश उर्फ झंडु यादव ने घेर लिया और जान मारने की नियत से कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर दिया , जिससे मेरा सिर फट कर लहु लुहान हो गया , साथ ही लाठी और इंट पत्थर से मारने लगा जिस कारण में बैहोस होकर जमीन पर गिर पड़ा । आगे लिखा गया है कि ग्रामीणों ने मुझे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए , जहां पर इलाज कराने के बाद होश आने पर में अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी । आवेदन में जांचो परांत कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई है । इस संबंध में चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!