बरमानी गांव में लगी आग, दो लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख, तीन मवैशी झुलसे
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
होली का रंग उस समय फीका पड़ गया जब अचानक एक घर में आग लग गई । रजोन पंचायत के बरमानी गांव निवासी यमुना यादव के घर शुक्रवार की संध्या समय अचानक आग लग गई । इस आग में दो लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है तथा तीन मवैशी बुरी तरह झुलस गया है । ग्रामीणों के सहयोग से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया । परिजनों के अनुसार इस आग से घर में रखा गेंहु , चावल , धान , अरहर , मसुर , कुलथी , बिचाली , नगदी , नये ओर पुराने कपड़े सहित तकरीबन दो लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है । आग लगी की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंसारी ने अपनी ओर से आर्थिक सहयोग करने तथा सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन पिड़ीता को दिये । ज्ञात हो कि पिडीत यमुना यादव अपनी पत्नी सहित कुल दस परिवारों का भरण पोषण खेती मजदुरी कर किया करता है , लेकिन अचानक लगी इस आग ने सभी के मुंह का निवाला छीन लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!