Breaking News

व्याख्याता के पद पर चयन होने से हर्ष


वैशाली: पातेपुर।
कहते हैं अच्छे गुरुकुल के लिए अच्छे, मेहनती, प्रतिभाशाली गुरु की आवश्यकता होती है और ऐसे में गोरौल उच्च विद्यालय ने ऐसी परंपरा का निर्वहन भी किया है।इस विरासत को अक्षुण्ण बनाकर रखते हुए इसे आगे बढ़ाने का महत् कार्य आज यहां अध्यापन करा रहे जन्तु विज्ञान के शिक्षक किशुनपुर बलौर जिला मुजफ्फरपुर निवासी भरत कुमार ने किया है।इन्होंने बिहार के सरकारी शिक्षण प्रशिक्षण में व्याख्याता होने का गौरव प्राप्त किया है जो वास्तव में किसी कीर्तिमान से कम नही है।इन्होंने तीन सौ सडसठ सफल उम्मीदवारों में बाईसवा स्थान पाया।व्याख्याता पद हेतु बीपीएसी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में श्रीकुमार की सफलता से विद्यालय परिवार सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौर गई है।बताते चलें कि श्री कुमार चुनाव प्रशिक्षक भी थे और उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया था।उनकी इस सफलता पर लोगों ने उन्हे बधाई संदेश भेजा है।अपने बधाई संदेश में लोगों ने कहा कि श्री भरत जहां भी रहे अपने कार्यों को दक्षतापुर्ण निभाते रहे।आगे भी अपने कार्य को बखूबी अंजाम देंगे।शायद प्रशिक्षण महाविद्यालयों को ऐसे ही कुशल और दक्ष शिक्षकों की आवश्यकता थी।बधाई देने वालों में विद्यालय के प्राचार्य जावेद अयूब हुसैनी, शिक्षक प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, रवींद्र कुमार, पंकज कुमार, डाक्टर अशोक कुमार,शर्मा, बीरेंद्र कुमार, मनीषा भारती, जुगनू कुमारी, पूनम कुमारी, राजीव नयन झा, बीआरपी धर्मेन्द्र कुमार , उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपुर कोआरी के हिन्दी शिक्षक अनिल कुमार, वीणा द्विवेदी, ललिता कुमारी, अरविंद कुमार शरण, उमेश कुमार निराला, लखीन्द्र भक्त, राजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अजीत कुमार पप्पू सहित सैकडों लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!