मुरलीगंज में 3 लोगों की संदिग्ध मौत.. शराब पार्टी में हुए थे शामिल
मधेपुरा: बिहार में जहरीली शराब ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक ही गांव के कई लोग बीमार पड़ गए. जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है इसकी पुष्टि प्रशासन ने अभी तक नहीं की है.
- गांव में चला था शराब पार्टी
बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी गांव में बीते गुरुवार को शराब पार्टी चला था. जिसमें सभी ने एकसाथ शराब का सेवन किया. इसके अगले दिन सभी के तबीयत बिगड़ गए. अब तक तीन लोग की मौत हो चुकी है. जिनकी पहचान दिग्घी वार्ड दो के निवासी पुराकी सिंह पिता नागेन्द्र सिंह (32), लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज निशांत सिंह बौआ और संजीव कुमार रमाणी उर्फ गोनू (25) के रूप में हुई है. जैसे जैसे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गांव में चारों तरफ मातम का माहौल बन गया है. आधा दर्जन से ज्यादा लोग की हालत गंभीर जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. जिनकी पहचान सनोज यादव, रघु यादव, कुंदन यादव, दीपक सिंह, विकास कुमार, भानू कुमार और अखिलेश सिंह के रूप में हुई है. सभी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है. सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बीमार लोगों की स्थिति को देखते हुए दो अतिरिक्त एम्बुलेंस गांव में तैनात किया गया है. वहीं मामले पर स्थानीय मुरलीगंज थाना ने पल्ला झाड़ लिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक इस तरह की सूचना संज्ञान में नहीं आयी है.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!