बालू माफियाओं के विरुद्ध चला प्रशासन का डंडा, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
- चार ट्रक, दो ट्रैक्टर व बाइक साथ लाइनर गिरफ्तार
बिक्रमगंज(रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों से बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन एवं काराकाट अंचलाधिकारी अमरेश कुमार अपने दलबल के साथ बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया । जिसमें बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने अपने दलबल के साथ शहर के अलग अलग स्थानों में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर दो ट्रक एवं दो ट्रैक्टर , एक अपाची बाइक साथ एक लाइनर को गिरफ्तार किया । उन्होंने कहा कि लाइनर दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत परमेश्वरपुर निवासी बिजेंद्र कुमार को उक्त मामले में गिरफ्तार कर संबंधित कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है ।
![]() |
लाइनर |
साथ ही साथ उक्त जब्त सभी वाहनों के मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज कर वरीय अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेज दी गई है । उन्होंने कहा कि सभी जब्त वाहनों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने भी बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर डिहरी - नासरीगंज मुख्य मार्ग से बरना मोड़ के समीप एक ट्रक एवं दूसरा ट्रक इटवां गांव के समीप से ओवरलोडिंग मामले में पकड़ा । काराकाट सीओ श्री कुमार ने कहा कि दोनों ट्रकों के विरुद्ध संबंधित कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!