10 लीटर महुआ शराब साथ धंधेबाज धराया / मारपीट मामलें में पुलिस ने चार को भेजा जेल
रिपोर्ट राजू रंजन दुबे बिक्रमगंज रोहतास
- 10 लीटर महुआ शराब साथ धंधेबाज धराया
बिक्रमगंज(रोहतास)। पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को धर दबोचा । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरथा से राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोबेयां गांव निवासी अरविंद कुमार को 10 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने धर दबोचा । थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त धंधेबाज के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज कर कोविड-19 जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
- मारपीट मामलें में पुलिस ने चार को भेजा जेल
बिक्रमगंज (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के कस्तर गांव से चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड के मोहनी पंचायत के कस्तर गांव निवासी प्रमोद सिंह के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है । जिस घटना के संबध बताया कि मुझे गांव के ही चार लोग कामता सिंह , उमाशंकर सिंह , विशाल कुमार , पिंटू उर्फ जितेन्द्र कुमार ने घर जाने के क्रम में अचानक हम पर जानलेवा हमला कर दिया । जिस घटना में सभी ने मिलकर मुझे बुरी तरह से पीटा । दूसरी तरफ इस घटना मामलें में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!