Breaking News

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी, बाहर रेफर


बिक्रमगंज(रोहतास)।
थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य पथ पर शनिवार की देर रात लगभग 8:30 बजे के आसपास थाना चौक के समीप दो बाइक एक दूसरे के आमने - सामने से टकरा गई । जिसमें दोनों बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आनन-फानन की स्थिति में स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी दोनों युवक को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय शहर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। साथ ही नजदीकी अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी दूसरे युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक चंदन कुमार बक्सर जिला के सोनबरसा गांव का रहने वाला बताया जाता है। उन्होंने कहा कि दूसरे जख्मी युवक की स्थिति के बारे में स्थानीय पुलिस को किसी भी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!