दे दनादन कैनवास मैच का आयोजन किया गया
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा(रोहतास):-नोखा नगर परिषद के पंश्चिम पंट्टी फील्ड पर देदनादन कैनवास मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाजिक कार्यकर्ता धनजी सिंह ने किया मुख्य अतिथि के रुप मे नोखा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने किया मौके पर उपस्थित राजेंद्र कुमार सिंह गुलाम मोहम्मद रामेश चौहान अवधेश चौहान मुन्ना मंसुरी विजय सेठ ब्रिज बिहारी गुप्त जेई अंकुर गगन एस आई चंद्र शेखर शर्मा एस आई शैलेन्द्र कुमार ने बैलून उड़ाकर किया। इसके बाद पहले लीग मैच का टॉस हुआ। जिसमें नोनसारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भलुआडी की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 8 विकेट खोकर 40 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में खेलने उतरी नोनसारी 1विकेट खोकर 42 रन असानी बना लिया जिसमे नोनसारी ने 9बिकेट से लीग जीतकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में 13 बॉल पर 27 रन व दो विकेट लेने वाले नोनसारी के अंकित कुमार कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में एम्पायर की भूमिका कुन्दन कुमार अमित कुमार ने निभाया यह टूर्नामेंट मैच में 16 टीम भाग लिया है दे दनादन के अध्यक्ष दानिश खान ने बताया कि हर मैच 6ओभर का सेमीफाइनल मैच 10 ओभर का होगा सभी मै मैन आफ द मैच आकर्षण गिप्ट दिया जाएगा मैच का कार्यकर्ता दानिश खान टना कुमार चंदन कुमार गोबिंद कुमार छोटु सिंह बेलाल कलाम साबीर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!