Breaking News

गायत्री महायज्ञ के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा


बिक्रमगंज
(रोहतास)। देव परिवार विस्तार 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ग्रह गायत्री यज्ञ संस्कार एवं स्वर्ण जयंती के अंतर्गत शहर के अंजबित सिंह महाविद्यालय कॉलेज मैदान में आयोजित हो गई है । जिस कार्यक्रम को लेकर प्रातः 9 बजे कलश एवं सदग्रंथ शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा बिक्रमगंज शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आरा रोड , डुमरांव रोड , नासरीगंज रोड एवं सासाराम रोड होते हुए काशी घाट पर पहुंची । इस महायज्ञ के शोभायात्रा में बड़ी से बड़ी संख्या में माताएं और बहनें उपस्थित हुई । इस शोभा यात्रा के क्रम में माता व बहने गुरुदेव के उद्घोष करते हुए चल रही थी , सभी लोगों ने एक ही जयघोष में हम बदलेंगे युग बदलेगा , हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का नारा लगा रही थी । शोभायात्रा के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर शांतिकुंज की टोली सहित कार्यक्रम में हरिद्वार उपाध्याय , जय प्रकाश सिंह , पिंटू सिंह , राकेश शर्मा , भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री नवीन चंद्र साह , प्रज्ञा पीठ के कौशल्या देवी , रीना कुमारी , राधा कमला आदि की उपस्थिति रही । सारे यज्ञ कर्मकांड वैदिक रीति से संपन्न हुआ । कार्यक्रम का समापन आरती , प्रार्थना एवं शांति पाठ से सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!