Breaking News

शहर में गंदगी का अंबार, न शासन को न प्रशासन को फिक्र


शिवहर
शहर में गंदगी का अंबार, न शासन को फिक्र न प्रशासन को चिंता, एनजीओ मालामाल। उक्त जानकारी राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने बताया है कि गरीब लाचार, सफाई कर्मियों के मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा हैं,शहरवासी परेशान हैं, सूत्र बताते हैं कि हड़ताल को हवा देने में कार्यालय के कुछ लोग शामिल हैं।  शहरवासी को  नगर प्रशासक शंभू कुमार और जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर से उम्मीद हैं कि जल्द साफ सफ़ाई हो ताकि बीमारी न फैल सकें । वही उन्होंने बताया है कि शीघ्र सफाई की व्यवस्था की जाए तथा शीघ्र ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि  मास्क पहनकर ही बाजार से गुजरे। नहीं तो आप हो जाएंगे बीमार।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!