बिदुपुर प्रखण्ड जदयू ने मनाया सी एम नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का जन्मदिन
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार मिश्रा वैशाली बिहार
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71वें जन्मदिन "विकास दिवस" के रूप में मनाया । बिदुपुर प्रखण्ड जदयू के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश के नेतृत्व में बिदुपुर प्रखण्ड जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार शीतलपुर कमालपुर में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया । पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री मुकेश ने नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि कोई ऐसे ही नहीं बनता विकास पुरूष उसके लिए नीतीश कुमार जैसे व्यक्तित्व निर्माण करना होता है । उन्होंने ने स्वास्थ्य शिक्षा सड़क सुरक्षा बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ किया । उन्होंने शराब बंदी बाल विवाह दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों पर प्रहार किया । जन्मदिन के मौके पर मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश, शिक्षाविद प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव गजेन्द्र भगत चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार चौरसिया, बालेश्वर राय, विशेश्वर राय, संतोष कुमार निराला, धर्मवीर ठाकुर, उजाला गौरव, जितेन्द्र कुमार सिंह, गणेश लाल पासवान, धर्मनाथ चौधरी, भुल्ला यादव, विशाल कुमार, राहुल गुप्ता, रंजन यादव, रवि यादव, अमरज्योति राव, संतोष कुमार, गौतम कुमार बाबा आदि ने मुक्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी के जन्मदिन पर बधाई दिया और उनके स्वस्थ्य सुखी जीवन की कामना किया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!