पूर्व सैनिक संघ के महनार अनुमण्डल संघ की बैठक महनार नगर के कांग्रेस मुहल्ला मे आयोजित
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - शनिवार को पूर्व सैनिक संघ के महनार अनुमण्डल संघ की बैठक महनार नगर के कांग्रेस मुहल्ला मेआयोजित की गई।बैठक में जिला प्रतिनिधि के रूप में जिला सचिव विमल यादव एवं महासचिव सुमन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई।मुकेश कुमार को पूर्व सैनिक संघ के महनार अनुमंडल शाखा का अध्यक्ष चुना गया।बैठक में पेंशन,ईसीएचएस संबंधी मामलों पर चर्चा की गई।संगठन के व्यापक विस्तार की रूपरेखा तय की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि महीने में कम से कम एक बार महनार क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की बैठक होगी जहां उनकी समस्याओं पर विमर्श कर सके।बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र ठाकुर ने किया।बैठक की अध्यक्षता मोहन कुमार सिंह ने किया ने एवं संचालन मुकेश कुमार ने किया।बैठक में शंभू राय,राकेश रौशन,महादेव साह,शिवशंकर पटेल,रणधीर कुमार सिंह,रजनीश कुमार राय,मृत्युंजय कुमार,देवेंद्र प्रसाद सिंह,सुरेश प्रसाद साह,मुकेश कुमार चौधरी,योगेंद्र साह,रंजीत कुमार सिंह,मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!