अनुमंडल पत्रकार संघ महनार के द्वारा होली मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - अनुमंडल पत्रकार संघ महनार के द्वारा होली मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सरायधनेश गांव स्थित अमित कुमार के आवास पर अनुमंडल पत्रकार संघ महनार ने होली मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया।सर्वप्रथम इस बैठक में संघ की मजबूती एवं अन्य कार्यों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।साथ ही संघ के लिए कोष इकट्ठा करने को लेकर एक व्यापक रूपरेखा तैयार की गई।साथ ही निर्णय लिया गया कि संघ के संचालन को लेकर नियमावली भी बनाई जाएगी।इसके बाद बैठक में विशेष रुप से उपस्थित जदयू के जिला सचिव राजकिशोर सिंह ने सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर राज किशोर सिंह ने कहा कि मीडिया इस देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।इसका सम्मान करना इस सम्मान की बात है।उन्होंने सामाजिक एवं जन समस्याओं आदि को लेकर मीडिया के नजरिए की सराहना भी की।इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृत्यानंद सिंह ने किया।बैठक में सचिव रवि कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सिंगेश्वर प्रसाद सिंह के अलावे राजेश कुमार, रत्नेश कुमार सिंह रत्न,प्रमोद कुमार,अनिल कुमार,अमित कुमार,नवीन कुमार सिंह,ज्ञानेंद्र आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!