भूमि को अतिक्रमित किये जाने को लेकर लोगों ने अंचलाधिकारी को दिए आवेदन
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड के चमरहरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नया टोला की भूमि को अतिक्रमित किये जाने को लेकर लोगों ने महनार के अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह को आवेदन दिया है।दिये गये आवेदन में कहा गया है कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1997-98 में बिहार सरकार की गैरमजरूआ जमीन में हुई थी।इस विद्यालय के पास मात्र एक कमरा है।जिसमें लगभग ढाई सौ बच्चे नामांकित हैं।जो सभी दलित जाति के बच्चे हैं।बच्चों की संख्या अधिक होने से एक कमरे में पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने अंचलाधिकारी से विद्यालय की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है।आवेदन देने वालों में चमरहरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह,विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव गीता देवी,वार्ड सदस्य शिव कुमार पासवान,पूर्व सरपंच प्रेम कुमार पासवान,डीलर सकलदीप पासवान,लालबाबू पासवान,लाली पासवान,गणेश पासवान,धर्मेंद्र पासवान,राजगीर पासवान,महेश पासवान सहित लगभग एक सौ लोगों का नाम शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!