Breaking News

संत शिरोमणि गुरु रविदास के 645 वां जयंती समारोह में सम्मिलित होने को लेकर निमंत्रण


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम छह मार्च को पटना के पोलो रोड में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास के 645 वां जयंती समारोह में सम्मिलित होने को लेकर निमंत्रण देने महनार पहुंचे।इस दौरान वार्ड पार्षद चन्देश्वर राम के देशराजपुर स्थित आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि आधी रोटी खाएंगे और बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे,आधा पेट खाएंगे और नशामुक्त समाज बनाएंगे।अंधविश्वास को मिटाएंगे।पूर्व मंत्री ने समाज के बुद्धिजीवियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि समारोह में अपना बहुमूल्य समय देकर अपना सुझाव एवं समाज के उत्थान में मार्गदर्शन देकर राष्ट्रीय चेतना जागृत करें।उन्होंने यह भी कहा कि बाबा अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही हम अपने तथा देश का विकास कर सकते हैं।बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य विनोद राम ने किया।बैठक को राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव जवाहर साह,रमेश कुमार राय,संतोष कुमार राय,अनिल कुमार राय,अभिमन्यु राय,इंद्रेश राय,मोहम्मद इकबाल,रितेश महापात्रा,अयाज अहमद खान,राजद नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन,जीशान खान,मुकेश राम,राजू राम,भूपेश राम,दिनेश राम,जितेंद्र राय,सतवीर राम,अजीत राम,अखिलेश राम,वेदनाथ राम आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!