जदयू के प्रांतीय नेता जागेश्वर राय बने निकाय चुनाव मुजफ्फरपुर के पर्यवेक्षक
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार मिश्रा वैशाली बिहार
वैशाली: महुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मानपुरा गाँव निवासी प्रांतीय जदयू नेता एवं जेआरए ग्रुप आँफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक जागेश्वर राय को निकाय चुनाव के मद्देनजर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर जिले का बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।श्री राय को पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने पर जदयू के वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, जिलाध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह,डाँ.आसमां परवीन,पूर्व जिलाध्यक्ष रोबिन कुमार सिन्हा,विनोद राय,नेता राय,अंजनी पटेल, विश्वजीत कुमार,अजय भूषण दिवाकर,विनोद कुमार सुमन,प्रखंड मीडिया संयोजक राहुल गुप्ता, विपुल कुमार,राजकमल जायसवाल सहित अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा है की श्री राय के कुशल नेतृत्व में एनडीए मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि सभी निकाय की सीटों पर विजश्री का पताका लहरायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!