जाँब कार्ड के लिए महिला मजदूरों ने मनरेगा कार्यालय में जमा किया आवेदन
वैशाली: प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में कई पंचायतो के महिलाओं ने मनरेगा योजना में 100 दिन कार्य सुनिश्चित करने के लिए जाँब कार्ड बनाने के लिए मनरेगा कार्यालय में आवेदन जमा किया।बताते चले की प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत बारह पंचायत है जिसमें खाजेचांद छपडा एंव बस्तीसरसीकन पंचायत सहित अन्य पंचायतों के कुछ महिलाओं ने सोमवार को मन्देश्वरी देवी के नेतृत्व में प्रखंड मनरेगा कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित कर सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मनरेगा मजदुर को जाँव कार्ड बनाने एंव उसे 100 दिन काम सुनिश्चित करने की बात रखते हुए 20 महिलाओं ने जाँब कार्ड के लिए आवेदन किया।कार्यालय में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक अरिन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कई पंचायतों से आये महिलाओं में से 20 महिलाओं ने मनरेगा योजना में कार्य लिए जाँब कार्ड के लिए आवेदन जमा किया है। कुछ मनरेगा मजदूर ने आरोप लगा रहे हैं की पूर्व से बने जाँब कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके ज़बाब में बताया गया की बिगत दो वर्षों से जिला के द्वारा जाँब कार्ड नहीं मिल रहा है। प्राप्त आवेदन को रजिस्टर्ड करते हुए उक्त नाम से रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है जिस नम्बर के आधार पर काम दिया जाता है। प्राप्त आवेदन पत्रों को पंचायत वार रोजगार सेवक को उपलब्ध करा दी जाएगी। उपस्थित महिलाओं में सीता देवी,आशा देवी, शैल देवी,सुनिता देवी,किसमतिया देवी,सरिता देवी,शिव कुमारी, राजवती देवी, सरस्वती देवी,निक्की देवी,रेखा देवी, सविता देवी,प्रमिला देवी,निलम देवी,मंजु देवी सहित अन्य उपस्थित थीं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!