Breaking News

27 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना देने की हुई घोषणा


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

सहदेई बुजुर्ग/महनार - सोनपुर बछबाड़ा रेल खण्ड के महनार रोड स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने महनार रोड स्टेशन के अधीक्षक रजनीकांत श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।मांग 26 मार्च तक पूरा नहीं किए जाने पर 27 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा किया। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ महीने पूर्व महनार स्टेशन में रेल लाईन दोहरीकरण कार्य पूरा होने पर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर गाड़ियां रुक रही हैं।परन्तु एक प्लेटफार्म से दूसरी प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए ऊपरी पथगामी पुल का कार्य अवरुद्ध है।परिणाम स्वरूप यात्रीगण जान जोखिम में डालते हुए पटरी पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हैं।जिसके कारण आए दिन लोगों को चोटे लगने की घटनाएं घटती रहती है।इस क्रम में आम यात्री के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी भी सिग्नल दिखाने के दौरान घायल हो चुके हैं।महनार स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर पीने की पानी,शौचालय एवं भेंडर की कोई सुविधा नहीं है।प्लेटफार्म नंबर एक पर टूटा-फूटा अव्यवस्थित शौचालय है।जिसमें पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।महिला-पुरुष प्रतीक्षालय नहीं है।जबकि वर्षों पूर्व से इस स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव है।स्टेशन परिसर में निजी गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।ज्ञापन में कहा गया है कि सवारी गाड़ी संख्या 6386 ई एम यू जो बंद पड़ा है।उसे चालू किया जाय।ऊपर पथगामी पुल का निर्माण कार्य शीघ्र संपन्न हो तथा उपरगामी पथ पुल बनने तक सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर ही ठहराव कराई जाए।कोरोना काल में जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पर लगा प्रतिबंध को हटा कर पूर्व की तरह ठहराव की व्यवस्था की जाय।पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन एवं पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव किया जाए तथा कोलकाता के लिए बलिया सियालदह ट्रेन के अतिरिक्त एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।आवेदनकर्ताओं द्वारा उक्त मांगों को 26 मार्च तक पूरा नहीं किए जाने पर 27 मार्च से शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन धरना स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित करने की घोषणा की गई।ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरुभाई,बीडी साहनी,पूर्व सदस्य रेलवे भर्ती बोर्ड नंदलाल राय,स्थानीय मुखिया अशोक कुमार सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह,दयाशंकर सिंह,उमेश सिंह,अवधेश कुमार सिंह,मृत्युंजय कुमार सिंह,रणविजय सिंह, आदि लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!