Breaking News

होली और सबे बारात को देखते हुए वैशाली पुलिस मुस्तैद।


वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

वैशाली: दो पर्व एक साथ आ रहे हैं। एक महापर्व है होली तो दुसरा सबे बारात। दोनों पर्वों को देखते हुए वैशाली थाना की पुलिस एवं अंचलाधिकारी पहले से ही कमर कस कर तैयार हैं। ताकि पर्व शांति मनाया जा सके। आज ही नहीं पिछले कई दिनों से वैशाली थानाध्यक्ष रूपेश कुमार एवं अंचलाधिकारी गौरव कुमार प्रखंड क्षेत्र के वांछित जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। जिसमें प्रखंड क्षेत्र में शराबियों एवं शराब कारोबारियों पर पैनी नजर है।दोनों अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में दल बल के साथ जा कर मुआयना किया। जहां ग्रामीणों से भी मिला गया। ताकि कहीं भी चोरी छिपे अवैध शराब कारोबार चल रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस तक पहुंच सके। क्योंकि होली के समय पीकर हुर्दंग करने वाले विवाद भी खड़ा कर देते हैं। साथ ही गौरतलब बात यह है कि सूबे में भी बड़े पैमाने पर शराब कारोबारियों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है और पुलिस भी कहीं से भी गुप्त सूचना मिलने पर फौरन कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!