Breaking News

आरा सासाराम मुख्य पथ पर गंगहर टोला के समीप चाट में टेम्पू पलटी आधा दर्जन जख्मी


रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के आरा सासाराम मुख्य पथ पर गंगहर टोला के समीप चाट में टेंम्पू पलटी आधा दर्जन जख्मी बताया जा रहा है कि जख्मी दावत थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी है दुर्घटना में उमा देवी सुमन देवी नेहा कुमारी बिमला देवी चंदन कुमार प्रदीप कुमार पंचानंद सिंह शकुंतला देवी बताया जा रहा है कि यह लोग टेम्पू से ताराचंडी से लौटकर अपने गांव उसरी जा रहे थे उसी बीच में पीछे से स्कॉर्पियो ने ठोकर से टेम्पू चाट में पलट गया है जिसके टेम्पू सवार आधा दर्जन जख्मी हो गए इस घटना को सुनते ही नोखा पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर सभी को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!