Breaking News

सीमेंट लदे हुये ट्रक से कुचलकर मोहम्मद असलम के 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जीशान की मौत


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत मुरौवतपुर अंबेडकर चौक से अंधरावड़ चौक जाने वाली सड़क में मंगल हाट एवं चंद्रवंशी चौक के बीच सोमबार को सीमेंट लदे हुये ट्रक से कुचलकर मोहम्मद असलम के 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जीशान की मौत के बाद मंगलवार को घटना से आक्रोशित लोगों ने सहदेई बुजुर्ग पंचायत की मुखिया मनीषा कुमारी के दरवाजे पर बच्चे का शव रखकर मुखिया के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।बताया गया कि घटना के बाद बच्चे के शव को पुलिस ने सोमवार की देर संध्या पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा था।मंगलवार को जब शव पोस्टमार्टम के बाद घर आया तो उसके बाद आक्रोशित लोग मुखिया पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए शव को लेकर उसके दरवाजे पर पहुंच गए और मुखिया मनीषा कुमारी के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।लोगों का आरोप था कि घटना के घंटो बीत जाने के बाद भी मुखिया ने कोई सुधि नहीं ली नहीं लिया और न ही किसी प्रकार का कोई सहयोग किया।लगभग एक घण्टे तक आक्रोशित लोग मुखिया के आवास पर जमे रहे।लोगों द्वारा मुखिया के दरवाजे पर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।जिसके बाद बच्चे के शव को मंगलहट स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया।इस बीच पुलिस ट्रक को जप्त कर थाना ले आई है।घटना को लेकर जप्त ट्रक के चालक एवं ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!