कठिन परिश्रम के आगे असफलता भी हार मानती है: डॉ मनीष रंजन
बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर बिक्रमगंज में मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में 93.2% अंक लाकर रोहतास जिला टॉपर बने प्रशांत राज चौधरी को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने प्रशांत राज चौधरी को पुष्पमाला देकर पुरस्कार से सम्मानित किया । न्यूटन कोचिंग सेंटर के प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान डॉ रंजन ने बताया कि कठिन परिश्रम के आगे असफलता भी हार मान जाती है । प्रशांत राज जैसे छात्रों पर आज पूरा रोहतास जिला को गर्व है । उन्होंने बताया कि छात्रों की पढ़ाई में पैसे की कमी बाधा नही बनेगी, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में जो भी समस्याएं आएंगी उसका निदान हमारे स्तर से किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर के प्राचार्य प्रो डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन प्रो वीर बहादुर सिंह ने किया । कार्यक्रम में बिक्रमगंज अनुमंडल के सम्मानित शिक्षक एवं सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर प्रो शिवकुमार सिंह, प्रो अखिलेश सिंह, प्रो विजय सिंह, प्रो ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, प्रो अशोक सिंह, प्रो अनील सिंह, प्रो अजय सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो कुमार विवेक, प्रो बलवंत सिंह, अभय कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, राजेश्वर सिंह, ब्रजेश सिंह, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी, मनोज कुमार राय आदि लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!