Breaking News

महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की काफी संख्या में कलश यात्रा निकाली गई









अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट//  समस्तीपुर जिले अंतर्गत विभूतिपुर के टेकना चौक के नदी किनारे से रामपुर घाट शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन दोपहर में भव्य जुलूस के साथ बारात निकाला जाता है । और रात्रि में बेगूसराय रामपुर घाट शिव मंदिर के परिसर में शिव विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। शिव विवाह सम्पन्न होने के बाद सुबह से ही काफी संख्या में जिले एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्र से भक्त शिव दर्शन आते है। प्रत्येक वर्ष लगभग हजारों की संख्या में महादेव भक्त डण्ड प्रणाम देकर अपने घर से शरीर को नापकर दो-तीन दिन में चलकर बाबा हरिहरनाथ महादेव के दरबार पहुंचते है। 

जलाभिषेक पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी रहती है। मन्दिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है, मीना बाजार, ब्रेक डांस झुला, टावर झूला मिठाई की दुकान और विभिन्न प्रकार के खिलौनों के दुकान सजी हुई है। रामपुर घाट शिव मंदिर महादेव शिवलिंग के प्रति भक्तों की आस्था सदियों वर्ष पुरानी है। यहां दर्शन करने के लिए काफी दूर दराज से भक्त आते हैं। रामपुर घाट शिव महादेव मंदिर मिथिला के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महादेव में से एक है। 

रामपुर घाट शिव महादेव मंदिर मन्नत और आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। बूढ़ी गंडक नदी किनारे में  यह मंदिर अवस्थित है यहां पर सालों भर भक्तिमय वातावरण बना रहता है। यहां जलाभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। यहां जलाभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है यहां मांगी गई हर एक मुरादे भक्तों की पूरी होती है महाशिवरात्रि में यहां पर मन्दिर के ग्रामीणों के द्वारा सेवा व्यवस्था एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है एवं प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था काफी संख्या में दल बल के साथ मुस्तैद रहते हैं। मंदिरों में अनेक सदस्य सहयोग से यहां सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण संपन्न होता है।


कलाकारों के निर्माता:- रामबली महतो, महेंद्र दास हनुमान जी, अमरजीत यादव पार्वती, जितेंद्र कुमार जाम बंद, दीपक कुमार मालाकार कृष्णा, मोहन कुमार राधा, राजीव कुमार रावण, राम ज्ञान महतो भरत, सौरभ कुमार सुग्रीव ,रामराजी महतो परशुराम एवं अन्य कलाकार थे।व्यवस्थापक :-राम पदार्थ राय ,अनिल चौधरी ,महावीर महतो, संजय कुमार, शिवम कुमार, अनिल महतो, विजय कुमार, दिनेश महतो, गंगा महतो, ललन कुमार, प्रभात कुमार, रोशन कुमार इत्यादि लोग व्यवस्थापक एवं सदस्य हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!