मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, गर्व से दमक उठा चेहरा
- केमेस्ट्री क्लासेज में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
बिक्रमगंज(रोहतास) । शहर के केमेस्ट्री क्लासेज में इंटरमीडिएट परीक्षा (2022) में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को संचालक डॉ अभिषेक कुमार पांडेय व डॉ आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिस समारोह में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को कार्यक्रम में आये हुए गणमान्य अतिथियों में एस भंडारी , रामरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडारी के प्राचार्य विकास कुमार मौर्य , हाई स्कूल कुरूर के प्राचार्य कृष्णा कुमार , शिक्षक प्रमोद पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से बुके व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया । सम्मानित होने के बाद मेधावी छात्रों का चेहरा गर्व से दमक उठा । उसके उपरांत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सभी गणमान्य लोगों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उतीर्ण छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए सफलता के मूलमंत्र का पाठ पढ़ाया । मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के द्वारा बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सांतवें स्थान लाने वाले रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दावथ प्रखंड क्षेत्र के कोआथ के रहने वाले मेघावी छात्र प्रशांत राज चौधरी साथ 80 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने वाले अन्य छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया । साथ ही साथ संस्थान के संचालक के द्वारा समारोह में उपस्थित स्थानीय पत्रकार एवं गणमान्य लोगों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया ।संचालक डॉ अभिषेक कुमार पांडेय व डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि आप लोगो ने अपेक्षा से अधिक संख्या में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो कर संस्थान का नाम रौशन किया है । उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में संस्थान के छात्र प्रशांत राज चौधरी ने 500 अंक में 466 अंक प्राप्त कर सूबे में सांतवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया । जबकि प्रीति कुमारी ने 437 , रविरंजन कुमार 436 , रविप्रकाश 435 ,महिमा 432 , सोनम कुमारी , रत्ना भारती एवं दीपांशु 427 , रामेश्वर कुमार 424 ,संजीत कुमार व अभिषेक कुमार 422 ,करण कुमार 420 , देवराज विश्वकर्मा 419 , सचिन कुमार 413 सहित आयुष तिवारी ,शक्ति कुमारी ,प्रीति कुमारी ,ज्योति , पूनम , डॉली , प्रवीण सहित अन्य छात्र व छात्राओं ने जिले का नाम रौशन किया है । मौके पर आर आर दुबे उर्फ दुबे सर , सी डी एम मिश्रा , अभय कुमार , विभु यादव , प्रतीक पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!