शून्य निवेश में नवाचार प्रशिक्षण में आवश्यक सहयोग करने को लेकर अरविंदो सोसाइटी ने शिक्षकों को पुरस्कृत किया
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह
सहदेई बुजुर्ग - शून्य निवेश में नवाचार प्रशिक्षण में आवश्यक सहयोग करने को लेकर अरविंदो सोसाइटी ने सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के प्रखंड साधन सेवी नंदन कुमार चंदन,शिक्षक मुजफ्फर शोएब,मोहम्मद गयासुद्दीन अली अहमद को पुरस्कृत किया।राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार शिक्षा परियोजना वैशाली के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी खुर्शीद आलम,राजीव रंजन एवं सुमन सौरभ ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उक्त तीनों को सम्मानित किया।इस अवसर पर वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों के अन्य 66 शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में देवव्रत कुमार,मोहम्मद मुमताज आलम,अमित आनंद,ममता कुमारी,रिंकू कुमारी,सोनम कुमारी आदि सहित दर्जनों की संख्या में अन्य शिक्षक उपस्थित थे।बताया गया कि तीनों सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने शून्य निवेश में नवाचार का प्रशिक्षण प्रखंड के सभी शिक्षकों को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!