Breaking News

पैरा मटिहाना पंचायत में आरटीपीएस केंद्र का शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम सह पंचायत सुविधा केंद्र का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के साथ पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा एवं मुखिया प्रतिनिधि श्री अयोध्या मंडल तथा अन्य समाज सेवियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । डुमरी गांव‌ निवासी विद्वान पंडित श्री आलोक कुमार पाण्डेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई । इस पुजा में यजमान के रूप में मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा एवं उनके पति श्री अयोध्या मंडल शामिल थे । मुखिया प्रतिनिधि श्री अयोध्या मंडल ने बताया कि उद्घाटन किए गए इस आरटीपीएस केंद्र में जाति , आय तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑन लाइन आवेदन करना , जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन जमा करने की सुविधा , जमीन दाखिल खारिज के लिए ऑन लाइन आवेदन करना , समाजिक सुरक्षा पैंशन की आवेदन का निष्पादन , डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा तथा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में दायर परिवादों का आंतरिक आदेश देखने आदि की सभी सुविधाएं आम जनों के लिए उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए काउंटर बनाए गए हैं । उक्त काउंटर पर अलग अलग विभागिय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । जिसमें कार्य पालक सहायक कल्याणी कुमारी एवं लेखापाल रोहित कुमार आदि मौजूद रहेंगे । मौके पर उपस्थित क्ई समाज सेवियों ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक पैरा मटिहाना पंचायत में आम जनों के लिए इस प्रकार की सुविधाएं पहले कभी नहीं किया गया था । नव निर्वाचित मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा के द्वारा इस पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए खोले गए इस आरटीपीएस केंद्र से अब ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा । ज्ञात हो कि मुखिया श्रीमती रम्भा कुमारी कुशवाहा के द्वारा सोनो प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में सर्व प्रथम अपनी पंचायत पैरा मटिहाना में इस केंद्र की शुरुआत किये जाने से लोगों में काफी उत्साह की भावना देखी गई है ‌।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!