Breaking News

पैराडाइज पब्लिक स्कूल में कक्षा 10th का चतुर्थ दीक्षांत समारोह हुई संपन्न



अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार की रिपोर्ट // समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड के नरहन मे पैराडाइज पब्लिक स्कूल में कक्षा 10th का चतुर्थ दीक्षांत समारोह सत्र 2021 -2022 का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एक आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य शोभाकांत राय ने अपने उद्घोषणा में 27 अप्रैल से होने वाली परीक्षा और आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान किए। इस मौके पर छात्र एवं छात्रा रिशु ,अनंत सोनू ,सुरभि रानी, सुरभि पांडे ,आलिया ,तनवी ,करिश्मा ,दिव्य ज्योति, छोटी, आयुषी, खुशी रिया, सिम्मी ,कृतिका ,मुनमुन ,सुरुचि ,अनीशा ,सुप्रिया भारती आदि ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी अभिभावक एवं शिक्षकों का मन मोह लिया साथ ही वर्ग 8 की छात्रा अनुपम भारती और सुरभि रानी ने अपने वर्ग के मित्र रिचा भारती, पूनम , आकृति ,अनंत , सन्नी, ईरशाद एवं गोविंद के साथ मिलकर वर्ग 10th के छात्रों के साथ बिताए समय को याद करते हुए एक कार्यक्रम प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक राम विलास सर, सचिंद्र सर, राम लगन,अजय ,राहुल ,आयुष ,कन्हैया ,मुकेश ,तौफिक ,आशीष ,अनिल ,धर्मेंद्र ,विपुल, अमन राय ,गुलशन एवं शिक्षिका पारुल, अंजलि ,प्रीति ,पायल ,रिचा ,आयशा ने आशीर्वचनों के साथ उज्जवल भविष्य की कामना किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!