विज्डम साइंस क्लासेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर बाजार स्थित विज्डम साइंस क्लासेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन कर मैट्रिक परीक्षा में 460 अंक प्राप्त छात्र विपुल कुमार के साथ ही प्रथम श्रेणी में संस्थान से शिक्षण प्राप्त सभी छात्रों को मेडेल एवं प्रसत्ती पत्र के साथ ही सील्ड देकर समाजसेवी सह सेवानिवृत्त दारोगा लेखा पहलवान, डाक्टर नरेंद्र कुमार, शिक्षक अमृत कुमार, मुन्ना कुमार,सुमन कुमार आदि ने सम्मानित किया इस अवसर पर 460 अंक प्राप्त विपुल के साथ ही 419 अंक प्राप्त मानस,396 अंक प्राप्त रश्मि के साथ ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को 460 अंक प्राप्त विपुल ने कहा कि उनके सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही राजकिय माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुर के सभी शिक्षकों एवं विशेष रूप से विज्डम साइंस क्लासेज के निदेशक एवं शिक्षकों को जाता है इन्हीं के मार्गदर्शन में हम छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है।
छात्रों ने कहां इंटर की परिक्षा में वे सब इससे भी बेहतर कर विद्यालय एवं संस्थान का नाम रौशन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!