Breaking News

खेतों में लगे 50 हजार रुपए मुल्य का ईख की फसल जलकर नष्ट


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

प्रखंड के चुरहेत गांव स्थित खेतों में लगा ईख की फसलों में आग लग जाने से तकरीबन 50 हजार रुपए मुल्य की फसल जलकर नष्ट हो गई है । चुरहेत गांव निवासी बिरजु यादव ने बताया कि महाजनों से कर्जा लेकर तकरीबन छह कट्ठा जमीन पर ईख का फसल लगाया था , जिससे तकरीबन 50 हजार रुपए से अधिक मुल्य का गुड़ पैदा होना था । लेकिन अचानक लगी इस आग से खेतों में लगा सभी ईख का फसल जलकर राख हो गई है । उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण ईख का पत्ता पुरी तरह मुर्झा गई थी , जिस कारण आग लगने के बाद सभी ईख का फसल जलकर नष्ट एवं राख हो गई है । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है । सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि की मांग को लेकर इस आगलगी की सुचना अंचल अधिकारी राजेश कुमार सोनो को दे दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!