Breaking News

दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल:जिले के करपी थाना क्षेत्र के कटेश्वर गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक घर की मिट्टी की दीवार गिर गई। हादसे में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई। दोनों ही घर से साथ ही निकल रहे थे और तभी यह हादसा हुआ।

मृतकों की पहचान विपिन कुमार (10) और आनंद कुमार (35) के रूप में की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों व्यक्ति घर से निकल कर कहीं जा रहे थे।

 तभी अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर दोनों पर ही गिर गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इधर, लोगों का कहना है कि आनंद कुमार काफी शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!