Breaking News

घर में लगी आग खद्यान जलकर खाक


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट

जनपद चन्दौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृत पुर मे गरिब शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय चन्द्रभुषन चौहान निवासी अमृत पुर के घर में आग लग गई यह आग घर के पिछे किसी के खेत में कुड़ा में लगी थी लगभग 12बजे जब तेज से हवा चलने लगा।


उसी वक़्त किसी प्रकार आग उड़कर घर में समा गई जब आग अपनी असली रूप में आयी तब ग्रामीणों का ध्यान घर में लगी आग पर पड़ा आनन फानन में किसी तरह पानी फेंककर आग पर काबू पा लिया परन्तु घर के अंदर रखे खाद्यन एवं बिस्तर को नहीं बचा पाए लगभग 20हजार का समान जलकर खाक हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!