28 साल बाद घर लौटी अन्नपूर्णा वाली धरती
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद चन्दौली के तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोझ में गरीबों को भुमहीन पाएं जाने पर जमिन पट्टे कर जिने एवं परिवार पार्जन हेतु जमिन दिया जाता है।
जी हां ऐसा ही ग्राम पंचायत बोझ में एक दलित परिवार से राम चन्द्र राम को सन् 1994 में 10 बिस्वा जमीन परिवार पार्जन हेतु दिया गया था।
परन्तु वहां के दबंग गरीबों का हतन करने वाले भुमि गुण्डा बिजय कुमार पटेल ने कब्जा कर लिया था तब से लेकर अब तक गरीब राम चन्द्र राम कब्जा नहीं ले पाए आज दिनांक 25/04/2022को नौगढ़ तहसील दार सुरेश चंद्र शुक्ल एवं नौगढ़ थाना प्रभारी दिन दयाल पाण्डेय और पुलिस बल मौके पर पहुंचे कर जमिन पट्टे की नापी करके गुण्डा से छुटकारा कर राम चन्द्र राम को कब्जा दिलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!