चकिया। चकिया तहसील अंतर्गत गांव के पीड़ितों को अपनी समस्या के लिए परेशान नहीं होना होगा। शिकायत के बाद फरियादियों को न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने रविवार को एक दर्जन गांव के 21मामलों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया। मजिस्ट्रेट की पहल से पीड़ितों को तहसील आने से निजात मिला। वहीं गांव में जाकर त्वरित निस्तारण से काफी सहूलियत हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र चकिया, लालपुर, गरला, पचकोडिया, बलिया खुर्द, उचेरा ,लठिया कला,गांव में पहुंचकर मौके पर ही 21 मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने गांवों में जाकर किया 21 मामलों का निस्तारण
Reviewed by Niteshsingh
on
अप्रैल 24, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!